Edited By Neetu Bala, Updated: 09 May, 2025 10:00 AM

इसके अलावा मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान भी इस बैठक का हिस्सा होंगे
जम्मू डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। इसी के चलते भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्रालय ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है जिसमें देश की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। इस अहम बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख – थलसेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान भी इस बैठक का हिस्सा होंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक "ऑपरेशन सिंदूर" से जुड़ी है। दोनों देशों के बीच माहौल बेहद संवेदनशील हो गया है। सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति पर नजर रख रही हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here