Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Apr, 2025 04:51 PM

इनका कहना है कि पाकिस्तान में अब कोई रिश्तेदार जीवित नहीं है जो उन्हें सहारा दे सके। ऐसे में बहनों की विदाई उनके परिवार के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी में एक भावुक दृश्य सामने आया जब दो सगी बहनें, जो दो चचेरे भाइयों से विवाह कर वर्षों से यहीं अपने परिवार के साथ रह रही थीं, 43 साल बाद अब पाकिस्तान लौटने की तैयारी में जुटी हैं।
इन बहनों को पाकिस्तान वापस भेजे जाने की प्रक्रिया ने पूरे परिवार को गहरे सदमे और दुःख में डाल दिया है। इनका कहना है कि पाकिस्तान में अब कोई रिश्तेदार जीवित नहीं है जो उन्हें सहारा दे सके। ऐसे में बहनों की विदाई उनके परिवार के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं।
ये भी पढ़ेंः चिट्टे के Hot Spot पर पुलिस की Raid, मचा हड़कंप
परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि इन बहनों को राहत दी जाए और उन्हें यहीं रहने की अनुमति दी जाए, क्योंकि न तो उनके पास पाकिस्तान में रहने की कोई व्यवस्था है और न ही वहां उनका कोई अपना बचा है।
ये भी पढ़ेंः J&K: 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, Students यहां से देखें अपना Result
गांववासियों और रिश्तेदारों की आंखें नम हैं और हर कोई इस बिछड़ते परिवार की पीड़ा को महसूस कर रहा है। बहनों की पाकिस्तान यात्रा लंबी, कठिन और असुरक्षित मानी जा रही है, जिससे उनका परिवार बेहद चिंतित है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here