Edited By VANSH Sharma, Updated: 08 May, 2025 10:57 PM

भारत-पाक तनाव के बीच शिक्षा मंत्री ने बड़ा फैसला लिया है।
जम्मू डेस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, जम्मू-कश्मीर में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल कल (शुक्रवार) को बंद रहेंगे। शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है। मंत्री ने कहा कि सुरक्षा कारणों और मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। सरकार हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और आगे की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।