Bank से सोना निकालते ही शुरू हुई रेकी... 2  दिन बाद सेंधमारी ! करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 May, 2025 02:01 PM

gold was withdrawn from the bank  theft worth crores exposed

यह घर कांग्रेस नेता तरनजीत सिंह टोनी के रिश्तेदारों का है।

जम्मू : बख्शी नगर पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में गत 2 दिन पहले हुई करोड़ों रुपए की चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा कर चोरी किया गया डेढ़ किलो सोना व चांदी का सामान बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 1 मई को बख्शी नगर में स्थित एक घर में चोरों ने सेंधमारी कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के गहने और चांदी का सामान चुरा लिया था। यह घर कांग्रेस नेता तरनजीत सिंह टोनी के रिश्तेदारों का है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की।

मूल रूप से सीमावर्ती अखनूर के ज्योड़ियां क्षेत्र के रहने वाले इस परिवार के सदस्यों ने बताया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद से सीमा पर बने तनाव के चलते उनके रिश्तेदारों ने सोने के गहने उनके घर पर सुरक्षित रखे थे। यह गहने उन्होंने बैंक के लॉकर में रखने थे, परन्तु एक दिन पहले ही अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर गहने चुरा लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न थानेदारों को मामले की जांच सौंपी।

एस.पी. सिटी नार्थ विवेक शेखर के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। आज पुलिस ने दावा किया है कि चोरी के डेढ़ करोड़ के गहने बरामद कर लिए गए हैं, परन्तु चोर को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अब तक की जांच में यह पता चला है कि घर के सदस्यों ने जब अखनूर बैंक के लॉकर से सोना निकाला था, तब से उनकी रेकी चोरों द्वारा की जा रही थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!