Jammu Kashmir में पुलिस का Action, कई सम्पत्तियां की जब्त

Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Feb, 2025 07:43 PM

police action in ramban many properties confiscated

सभी कुर्क की गई संपत्तियां जिसका मूल्य 7986377/- रुपए  है, को राजस्व अभिलेखों में विधिवत दर्ज किया गया है,

जम्मू डेस्क ( बिलाल बानी ) : आतंकवाद से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रामबन पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 (यूएपीए) की धारा 25 के तहत 05 संपत्तियां यानी 23.13 कनाल की कृषि भूमि, जिसकी कीमत 7986377/- रुपए है, जब्त की हैं। जब्त की गई संपत्तियों का विवरण इस प्रकार है:

1. सिराज दीन पुत्र हसन दीन निवासी मोवलकोट तहसील गूल जिला रामबन के नाम पर पंजीकृत 1 कनाल 3 मरला भूमि, जो खसरा नंबर 341 के अंतर्गत आती है, जिसकी कीमत 634949/- रुपए है।

2. 1 कनाल 11 मरला जमीन मोहम्मद अशरफ पुत्र मोहम्मद शफी निवासी गूल तहसील गूल जिला रामबन के नाम पर पंजीकृत है, जो खसरा नंबर 79, 70मिन, 82,29,36,69,80 के अंतर्गत आती है और इसकी कीमत 867132 रुपए है।

3. 3 कनाल 4 मरला जमीन मुश्ताक अहमद पुत्र अब्दुल रशीद मलिक निवासी गूल तहसील गूल जिला रामबन के नाम पर पंजीकृत है, जो खसरा नंबर 6,18,19,88,1मिन के अंतर्गत आती है और इसकी कीमत 1790208 रुपए है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: बच्चों की मौज, बर्फबारी के चलते इतने दिनों तक बढ़ी School की छुट्टियां

4. रियाज अहमद पुत्र अब्दुल समद वानी निवासी दलवाह तहसील गूल जिला रामबन के नाम पर पंजीकृत 15 कनाल 17 मरला जमीन, जो खसरा नंबर 307,438,439,440 के अंतर्गत आती है और इसकी कीमत 150000 रुपए है।

5. फारूक अहमद पुत्र जमाल दीन निवासी भीमदासा तहसील गूल जिला रामबन के नाम पर पंजीकृत 1 कनाल 18 मरला भूमि, जो खसरा संख्या 206/25, 208/734, 119/35, 2020/35, 264/754 के अंतर्गत आती है, जिसका मूल्य 375648/- रुपए है।

सभी कुर्क की गई संपत्तियां जिसका मूल्य 7986377/- रुपए  है, को राजस्व अभिलेखों में विधिवत दर्ज किया गया है, और उनकी बिक्री या हस्तांतरण पर रोक लगाने वाले नोटिस यूएपीए के तहत दिए गए हैं। कुर्की पुलिस स्टेशन गूल के एफआईआर नंबर 04/2024 यू/एस 120-बी/121-ए/आईपीसी, 13/18/20/39 यूएपीए से जुड़ी है और कानूनी प्रक्रियाओं का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पुलिस टीम और एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसे अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई क्षेत्र में गैरकानूनी और विध्वंसक गतिविधियों की चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!