जम्मू वासियों, हो जाओ सावधान ! आपके इलाके में घूम रहे हैं...

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Dec, 2024 01:25 PM

people of jammu be careful they are roaming in your area

गांधीनगर से भी एक स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है।

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू को लोगों को अपने-अपने इलाके की सुरक्षा के लिए अब और भी ज्यादा सुचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि आप को बता दें कि जम्मू में चोरों का एक गिरोह सक्रिय है जो कि न सिर्फ रात को बलकि दिन -दिहाड़े भी घरों व वाहनों को निशाना बना रहा है। जम्मू में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। जम्मू में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि ये पुलिस को भी चकमा दे रहे हैं। पिछले महीने ही एक पत्रकार की बाइक जम्मू के गंग्याल एरिया के बैंक के सामने से चोरी हुई थी। वहीं अगर हम बात करें तो गांधीनगर से भी एक स्कूटी चोरी का मामला सामने आया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K: आरक्षण नीति को लेकर CM उमर अब्दुल्ला ने उठाया अहम कदम

अभी एक नई वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। चोर ने एक पत्रकार का दो पहिया वाहन उसके घर के बाहर से चुरा लिया है और यह सारी वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई है। पत्रकार ने तुरंत इसकी कंप्लेंट पुलिस स्टेशन गांधीनगर में करवाई है और पुलिस से जल्द से जल्द से जल्द स्कूटी को बरामद करने की अपील की है। पुलिस ने भी पत्रकार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसकी स्कूटरी उसे वापिस दिलाई जाएगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  नशे के कारोबारियों पर पुलिस का Action, 3 गिरफ्तार

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

142/3

14.3

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 142 for 3 with 5.3 overs left

RR 9.93
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!