Edited By Kamini, Updated: 10 Dec, 2024 06:20 PM
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू की स्मार्ट सिटी को अपना बयान दिया।
जम्मू (तनवीर सिंह) : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू की स्मार्ट सिटी को अपना बयान दिया। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे जम्मू की स्मार्ट सिटी देखकर शर्म आती है।
उन्होंने कहा कि न ही यहां पर कोई लाइट का प्रबंध है और सभी तरफ अंधेरा ही अंधेरा रहता है। वही दरबार मूव को लेकर भी बोलते हुए डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि किसी ने आवाज नहीं उठाई की दरबार मूव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब दरबार मूव था तो दुकानदारों से लोग खरीदारी करते थे और ग्राहक और दुकानदारों के बीच में एक रिश्ता बनता था। वहीं कश्मीर के मुसलमान का और जम्मू के हिंदू का आपस में रिश्ता बनता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here