Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Feb, 2025 12:35 PM

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे जल संकट को लेकर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लोगों से जल का सही इस्तेमाल करने की अपील की।
यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर : Kashmir में भारी Snowfall, बंद हुए ये रास्ते
जानकारी के अनुसार सी.एम. उमर ने एक्स पर पोस्ट कर पूर्ववर्ती राज्य में जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर इस साल जल संकट से जूझ रहा है। यह कोई हालिया घटना नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों से यह संकट बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः कोख में मासूम लिए दुनिया को अलविदा कह गई महिला, डॉक्टर की लापरवाही ने उजाड़ दिया परिवार
हालांकि सरकार को जल प्रबंधन और संरक्षण के लिए अधिक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना होगा, लेकिन यह सिर्फ सरकार केंद्रित दृष्टिकोण नहीं हो सकता। इसके साथ ही चेतावनी देते कहा कि सभी जम्मू-कश्मीर के निवासियों को पानी को लेकर अपने नजरिए को बदलना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल शक्ति (पी.एच.ई.) विभाग द्वारा उभरते संकट से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की समीक्षा करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here