Edited By Kamini, Updated: 19 May, 2025 03:03 PM

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली Youtuber ज्योति मल्होत्रा को लेकर जहां कई खुलासे हो रहे हैं वहीं उसको एक बड़ा झटका लगा है।
जम्मू डेस्क : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली Youtuber ज्योति मल्होत्रा को लेकर जहां कई खुलासे हो रहे हैं वहीं उसको एक बड़ा झटका लगा है। खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की Youtuber ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। ज्योति के इंस्काग्राम अकाउंट पर 1.33K फॉलोअर्स और यूट्यूब चैनल पर 3.77K सब्सक्राइबर हैं।
आपको बता दें कि, हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति 'ट्रैवल विद जियो' नाम से यूट्यूब चैनल चला रही थी और उसे शनिवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि ज्योति के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं गत रात रविवार को ज्योति के घर पर जाकर छानबीन की गई थी, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही NIA ज्योति से टेरर लिंक के बारे में पूछताछ के लिए हिसार जाएगी।

हमले से पहले गई थी पहलगाम :
जांच दौरान सामने आया है कि, पहलगाम हमले से पहले ज्योति कश्मीर गई थी। इस दौरान वह पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर इन जगहों की वीडियो शेयर की थी। बता दें कि, पैंगॉन्ग चीन से लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से सटा हुआ है। यही नहीं ज्योति ने अपने वीडियों अटारी-बाघा बॉर्डर, राजस्थान के बॉर्डर, तक दिखाया हुआ है। जांच दौरान सामने आया है कि, ज्योति इस साल जनवरी में 2 बार कश्मीर और मार्च में पाकिस्तान गई थी।
गौरतलब है कि, ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। बता दें कि, भारत ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तानी अधिकारी को 13 मई को देश से निष्कासित कर दिया था। जांच दौरान सामने आया है कि, 2023 में ज्योति पाकिस्तानी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई थी, जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी। ज्योति 2 बार पाकिस्तान जा चुकी थी।