सत्ता में आने के बाद अपने किन वादों को पूरा करेगी NC, जनता की टिकी निगाहें

Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Oct, 2024 02:47 PM

nc promises to jammu kashmir peoples

दोनों पार्टियों का साथ मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनने जा रही है।

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir VidhanSabha Elections) खत्म हो चुके हैं। चुनावों के परिणाम (Election Results) भी सामने आ चुके हैं जिसके बाद यहां नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस ने विधानसभा चुनावों की 90 सीटों में से 42 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस को अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का भी साथ मिल चुका है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के खेमे में डोडा (Doda) सीट ही आई है जहां से मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें :  भगवान के घर में चोरी, चोरों ने Jammu के इस शिव मंदिर को बनाया निशाना

दोनों पार्टियों का साथ मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनने जा रही है। अब देखना यह होगा कि नेशनल कांफ्रेंस सत्ता हासिल करने के बाद जनता से किए अपने कितने वादों को पूरा करेगी। गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो सबसे पहले अनुच्छेद 370 और 35-ए की बहाली करेंगे और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलवाएंगे। उन्होंने जनता से वादा किया था कि जम्मू-कश्मीर में 2019 से पहले की स्थिति वापस लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  J&K के नए MLAs में कितने हैं करोड़पति, जानें पूरी Details

वहीं चुनाव घोषित होने के बाद नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 370 वापस नहीं देगी इसलिए आने वाली सरकार केंद्र सरकार और एल.जी. के साथ अच्छे रिश्ते कायम करे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अनुच्छेद 370 को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने की बात जरूर कही। अब देखना यह होगा कि सत्ता में आने के बाद नेशनल कांफ्रेंस की सरकार जनता से किए अपने वादे पूरे कर पाती है या नहीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!