जनता दरबार से पहले MLA ने की  बैठक, सभी परेशानियों के हल का दिया आश्वासन

Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Nov, 2024 07:53 PM

mla held a meeting before janta darbar and assured solution to all problems

विधायक बलदेव राज शर्मा ने शुक्रवार को कटड़ा के p w d डाक बंगला में कटड़ा के स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें कटड़ा के स्थानीय लोगों ने कटड़ा के मुद्दों को विस्तार से उठाया।

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : शनिवार को कटड़ा लगने वाले जनता दरबार से पहले श्री माता वैष्णो देवी विधान सभा के विधायक बलदेव राज शर्मा ने शुक्रवार को कटड़ा के p w d डाक बंगला में कटड़ा के स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें कटड़ा के स्थानीय लोगों ने कटड़ा के मुद्दों को विस्तार से उठाया।  

इस बैठक के दौरान कस्बे के स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न मुद्दों को विधायक के समक्ष रखा। जिनमें भिखारियों की बढ़ती संख्या, नशा खोरी, अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम, नया बस स्टैंड, सड़क, पानी, बिजली आदि है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: झिड़ी मेले का हुआ आगाज, यहां पढ़ें मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी

लोगों ने मांग करते हुए कहा कि कस्बे के विकास के लिए इन मुद्दों का हल जरूर होना चाहिए। विधायक द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया कि शनिवार को होने वाली बैठक के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इन मुद्दों को गंभीरता से उठाया जाएगा और हल भी किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!