Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Nov, 2024 08:08 PM
24 नवंबर की दोपहर तक कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों समेत जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
जम्मू/श्रीनगर : मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक शुष्क मौसम जारी रहने को लेकर की गई भविष्यवाणी के अलावा अगामी 24 नवंबर को हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है। एक मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 18 से 23 नवंबर की शाम तक जम्मू-कश्मीर में मौसम के शुष्क रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः J&K Crime: दामाद का घिनौना कारनामा, ससुराल परिवार पर किए ताबड़तोड़ वार
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की दोपहर तक कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों समेत जम्मू संभाग के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश एवं ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं 25 से 30 नवंबर तक आमतौर पर मौसम के पुन: शुष्क बने रहने का अंदेशा जताया गया है। मौसम केंद्र द्वारा जारी की गई एक एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले पांच दिनों में कश्मीर संभाग के कई स्थानों के अलावा जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान के 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here