katra: जनता दरबार में विधायक बलदेव राज ने लिया सख्त Action

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Nov, 2024 04:01 PM

katra mla baldev raj took strict action in public court

जनता दरबार के दौरान विधायक द्वारा कटरा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों की सड़क सहित पानी संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही में निपटारे के दिशा-निर्देश भी दिए।

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : आज कटरा में लगे जनता दरबार के दौरान श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा के विधायक बलदेव राज शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनी। यहां बता दें कि विधायक बलदेव राज ने जल आपूर्ति विभाग के ठेकेदार पर उस समय भड़के जब उन्हें जानकारी मिली कि करोड़ों रुपए की लागत के ठेके लेकर ठेकेदार ने काम को सबलेट किया है। इस पर विधायक द्वारा विभाग सहित संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा की ऐसी धोखाधड़ी वह अपने क्षेत्र में नहीं चलने देंगे। शर्मा ने कहा कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि ठेकेदार द्वारा करोड़ के ठेके लेकर सबलेट भी विभागीय कर्मियों को किया गया है जो की पूरी तरह से गलत है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: इस National Highway पर आने वाले हो जाएं सावधान, कहीं आप भी न...

उन्होंने ठेकेदार की नुमाइंदी की करने हेतु पहुंचे लोगों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि वह अथॉरिटी लेटर लेकर ही जनता दरबार में आएं, वरना उन्हें हर उचित कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
वहीं इस जनता दरबार के दौरान विधायक द्वारा कटरा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों की सड़क सहित पानी संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही में निपटारे के दिशा-निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ेंः  J&K: बर्फबारी के चलते बंद किया गया यह Road,  3 से 4 इंच तक जमी है बर्फ की चादर
 
विधायक ने  यह भी कहा कि हर माह के पहले हफ्ते के दौरान कटरा में जनता दरबार लगाया जाएगा, और लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ निपटारा भी किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!