Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Nov, 2024 10:01 AM
हालांकि आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वहां पर पहुंच गए थे
किश्तवाड़: किश्तवाड़ जिला में बीती रात हुई आग की 2 घटनाओं में एक महिला और उसके 2 बच्चे जिंदा जल गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना किश्तवाड़ पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले बाधात की है जहां पर खुर्शीद अहमद के मकान के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण उसकी बीवी नाजिया बेगम, 7 वर्षीय बेटी आमना बानो और 4 साल का बेटा रिजवान अंदर ही फंस गए।
हालांकि आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वहां पर पहुंच गए थे लेकिन तब तक आग अपना काम कर चुकी थी। तीनों के शवों को जिला अस्पताल किश्तवाड़ लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। यहां पर महिला के मायके वालों सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे जिनका आरोप था कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है इस लिए महिला के पति व उसकी दूसरी पत्नी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
बताया जाता है कि खुर्शीद अहमद ने दो शादियां की थीं और नाजिया उसकी पहली पत्नी थी जिससे उसके 4 बच्चे थे। चूंकि 2 बेटियां मदरसे में रहती हैं इसलिए हादसे के समय केवल 2 बच्चे ही मां के साथ थे। हादसे की सूचना मिलते ही किश्तवाड़ की विधायक शगुन परिहार भी जिला अस्पताल पहुंचीं और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने को कहा। पुलिस के अनुसार उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here