Edited By VANSH Sharma, Updated: 01 May, 2025 09:19 PM

आग तेजी से फैली क्योंकि मौसम सूखा था और तेज हवाएं चल रही थीं।
बारामुला (रिजवान मीर) : टांग मुल्ला चाटूसा के जंगल कंपार्टमेंट नंबर 41 में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिससे लोगों में डर फैल गया और आसपास के हरे-भरे जंगल को खतरा होने लगा। आग तेजी से फैली क्योंकि मौसम सूखा था और तेज हवाएं चल रही थीं।
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। जंगल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय लोग भी आग को फैलने से रोकने में जुटे हैं। आग लगने की असली वजह अभी पता नहीं चल पाई है और आगे की जानकारी का इंतज़ार है।

एक स्थानीय निवासी ने चिंता जताते हुए कहा कि मैं हमेशा से ऊपरी रफियाबाद इलाके में फायर और इमरजेंसी सेवा स्टेशन बनाने की मांग करता रहा हूं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यह बहुत दुखद है। मैं उम्मीद करता हूं कि प्रशासन जल्दी ही ऊपरी कंडी बेल्ट में फायर स्टेशन बनाएगा ताकि ऐसे हादसों में नुकसान कम हो सके।
