Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Mar, 2025 03:11 PM

जैसे ही सड़कें साफ हुईं, चौकीबल और करनाह के बीच दोनों दिशाओं से वाहनों को रवाना किया गया।
जम्मू डेस्क : कश्मीर घाटी में हालिया भारी बर्फबारी के बाद बंद मार्गों को फिर से खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय रूप से काम कर रहा है। करनाह-कुपवाड़ा राजमार्ग पर, साधना टॉप और अन्य क्षेत्रों में बर्फ हटाने के बाद यातायात बहाल कर दिया गया है। जैसे ही सड़कें साफ हुईं, चौकीबल और करनाह के बीच दोनों दिशाओं से वाहनों को रवाना किया गया।
ये भी पढ़ेंः Jammu से Srinagar के लिए सुबह की Flight शुरू, पढ़ें...
हालांकि, बांदीपोरा-गुरेज, कोकरनाग-किश्तवाड़ और श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग सहित कई अन्य मार्ग अभी भी बर्फ के कारण बंद हैं। जोजिला पास, राजधान पास और अन्य क्षेत्रों पर भी बर्फ हटाने का कार्य जारी है ताकि लोगों को सुरक्षित यात्रा करने की सुविधा मिल सके। अधिकारियों का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात बहाल हो सके।
ये भी पढ़ेंः 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थी सावधान ! केंद्र सरकार ले रही यह Action
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here