Edited By Neetu Bala, Updated: 17 May, 2025 05:40 PM

उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन ने हालात का पूरा आकलन कर लिया है
कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : भारत-पाक के बीच चले संघर्ष में हुए नुकसान पर पुनर्वास को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का बयान सामने आया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार उन लोगों के लिए केंद्र सरकार से सहायता मांगेगी, जो पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन ने हालात का पूरा आकलन कर लिया है और फिलहाल के लिए तुरंत राहत भी दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Terrorism के खिलाफ सुरक्षा बलों का नया Operation: Target लिस्ट में 11 आतंकी, जानें कौन-कौन है शामिल
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तंगधार इलाके के दौरे पर थे, जहां उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और वहां के लोगों से बातचीत की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ लोग अब भी पुनर्वास की प्रक्रिया से वंचित हैं।
उन्होंने कहा ''मैंने संभागीय आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों से एक व्यापक योजना तैयार करने को कहा है ताकि हम केंद्र से समुचित पुनर्वास के लिए अनुरोध कर सकें।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here