Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Nov, 2024 03:57 PM
मारे गए आतंकी के कब्जे से एक एके-47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, चार मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है।
कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : कुपवाड़ा मुठभेड़ समाप्त हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकवादी का सफाया हुआ है। जबकि मारे गए आतंकी के कब्जे से एक एके-47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, चार मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है।
ये भी पढ़ेंः पिंजरे में कैद हुआ खूंखार जंगली जानवर, लोगों ने ली राहत की सांस
बता दें कि यह मुठभेड़ मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को शुरू हुई थी। जिस दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादी को चुनौती दी तो उसने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं जवाबी कार्रवाई में यह आतंकी मारा गया। उसके बारे में सुरक्षा बलों ने कहा है कि वह एक अज्ञात आतंकवादी है।
ये भी पढ़ेंः J&K: 12 वर्षीय बच्ची के साथ Gang Rape, पुलिस ने दर्ज किया Case
बता दें कि कल बांदीपोरा में सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया था। गौरतलब है कि पिछले एक महीने से कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में बढ़ौतरी हुई है। वहीं सुरक्षाबल भी लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं और उनके खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here