Edited By Vatika, Updated: 09 Aug, 2025 09:46 AM

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। शनिवार को हुई ताज़ा झड़प में सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया। इस तरह ऑपरेशन में अब तक 3 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, 1 अगस्त को शुरू हुआ यह ऑपरेशन आज नौवें दिन में प्रवेश कर गया है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है, क्योंकि खुफिया इनपुट के मुताबिक कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन से जुड़ाव की पुष्टि की जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है और लोगों से अपील की गई है कि वे ऑपरेशन क्षेत्र से दूर रहें।