Triple Mur'der Case की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया चौंका देने वाला खुलासा

Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Nov, 2024 12:03 PM

kishtwar triple murder case solved

घटना की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए एस.एस.पी. ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया।

जम्मू(पारुल दुबे): पुलिस ने किश्तवाड़ के जिशेर ड्रबशाला में महिला व उसके 2 बच्चों की दर्दनाक मौत से जुड़े ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है जो घटना पहले दुर्घटनावश आगजनी से हुई मौतें लग रही थी, पुलिस जांच के बाद एक सुनियोजित हत्या के रूप में उजागर हुई है।

यह भी पढ़ें :  नाके पर तलाशी दौरान Jammu Police के उड़े होश, दिल्ली से आए युवक से मिला यह सामान

जानकारी के अनुसार 11 नवम्बर को किश्तवाड़ के जिशेर में खुर्शीद अहमद के घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली। आगजनी में उसकी पहली पत्नी नाजिया और उनके दो बच्चे अमीना बानो और रिजान अहमद की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लिए गए।

यह भी पढ़ें :  राशन घोटाले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, इन अधिकारियों पर केस दर्ज

घटना की संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए एस.एस.पी. ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व इंस्पैक्टर फिरदौस अहमद ने किया। टीम ने तकनीकी पहलुओं की जांच से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए और कई संदिग्धों से पूछताछ की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि खुर्शीद अहमद की दो प​त्नियां थी। मृतका नाजिया बेगम और दूसरी पत्नी असमा बेगम। पूछताछ के बाद जांच दल ने असमा बेगम को मुख्य संदिग्ध के रूप में चि​न्हित किया। अंत में उसने कार्यकारी मैजिस्ट्रैट के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि 11 नवम्बर की रात उसने घरेलू विवाद के चलते इस जघन्य हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें :  जरूरी खबर :  इन लोगों को नहीं मिलेगा Petrol-Diesel, जारी हुए सख्त आदेश

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

95/9

14.0

Punjab Kings

50/2

7.0

Punjab Kings need 46 runs to win from 7.0 overs

RR 6.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!