Edited By Neetu Bala, Updated: 17 May, 2024 01:21 PM
बच्चों को देखकर यह व्यक्ति पेड़ के पीछे छुप गया और इसके उपरान्त वहां से भाग गया।
कठुआ : वीरवार को लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव कसोरी में संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की खबर मिली है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कसोरी गांव के कुछ बच्चे पढ़ने के लिए त्रिडवां गांव के हाई स्कूल की तरफ जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। बच्चों को देखकर यह व्यक्ति पेड़ के पीछे छुप गया और इसके उपरान्त वहां से भाग गया। इन बच्चों ने गांव वापस जाकर अपने घरवालों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। संदिग्ध मिलने की सूचना के उपरान्त डी.एस.पी. डी.ए.आर. सुभाष चन्द्र की देखरेख में लखनपुर के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम इस गांव में पहुंची और यहां आस-पास के क्षेत्रों को भी खंगाला, लेकिन कोई संदिग्ध यहां नहीं मिला।
ये भी पढ़ेंः गृहमंत्री Amit Shah पहुंचे Srinagar, बारामूला व अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा