Edited By Neetu Bala, Updated: 04 Jul, 2025 07:47 PM

CCTV फुटेज की जांच कर पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी व तालाशी अभियान चलाया गया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : पुंछ नगर स्थित पुरानी पुंछ मोहल्ले में वीरवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते व्यक्ति की जानकारी मिलने के बाद पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाते हुए क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार रात को मिनी सचिवालय के निकट CCTV में एक संदिग्ध व्यक्ति रेकी करने की मुद्रा में नजर आया जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई । इसके उपरांत SSP पुंछ शफक्त भट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहन शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर नीरज शर्मा भारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज की जांच कर पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी व तालाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ेंः J&K: पुलिस ने नाके पर पकड़ा ड्रग तस्कर, Heroin बरामद
इस दौरान सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में सतर्कता बढ़ाते हुए पहरा बढ़ाया जबकि सुरक्षाबलों ने मोहल्ले के घरों में जाकर लोगों से पूछताछ की ओर संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर चौकसी बरतने के लिए भी कहा। इस तालाशी अभियान के दौरान ASP मोहन शर्मा अपने दल के साथ पूरी रात डटे रहे ओर सुबह तकरीबन 7 बजे तालाशी अभियान खत्म हुआ, जबकि पूरा दिन सुरक्षाबलों द्वारा विशेष चौकसी बरती गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here