Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jul, 2025 02:00 PM

ये सभी आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और इन पर विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी के मामलों को सुलझाते हुए तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जून 2025 को पुलिस स्टेशन राजौरी में दो लिखित शिकायतें दर्ज कराई गई थीं—एक जवाहर नगर क्षेत्र से और दूसरी मलिक मार्केट क्षेत्र से। इन मामलों को लेकर थाना राजौरी में दो एफआईआर क्रमशः 330/2025 और 338/2025 दर्ज की गईं।
जांच के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों 1. जाहिर अब्बास उर्फ बिल्ला पुत्र मोहम्मद लतीफ निवासी दुगानी, छिंगुस, 2. मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद कबीर खान निवासी साज, थन्नामंडी व 3. मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी मणोट, सुरनकोट को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ के बाद इन तीनों आरोपियों ने दोनों चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें ः J&K के इस इलाके में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार व विस्फोटक बरामद
यह उल्लेखनीय है कि ये सभी आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और इन पर विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।
पूरे ऑपरेशन को SHO थाना राजौरी अबिद बुख़ारी के नेतृत्व में, DYSP मुख्यालय सतीश कुमार की निगरानी में तथा SSP राजौरी गौरव सिकरवार के समग्र पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here