कठुआ एनकाउंटर : सेना की गाड़ी के आगे आया टिप्पर संदेह के दायरे में

Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Jul, 2024 12:45 PM

kathua encounter tipper in front of the army vehicle is under suspicion

एक चश्मदीद ने बताया कि सेना की गाड़ी जब गश्त के लिए जा रही थी तो आगे से आए एक तेज रफ्तार टिप्पर के कारण सेना की गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई।

बिलावर: बिलावर की तहसील लोहाई मल्हार के बदनौता में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद हमलावर आतंकियों की तलाश में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने मंगलवार को क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा। सूत्रों के अनुसार आतंकियों की तलाश के लिए पैरा कमांडों को भी रात को उतार दिया गया था। उधर हमले की जांच के लिए एन.आई.ए. की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें :  इस गांव के लोगों को सता रहा डर, जानें क्या है वजह

एक चश्मदीद ने बताया कि सेना की गाड़ी जब गश्त के लिए जा रही थी तो आगे से आए एक तेज रफ्तार टिप्पर के कारण सेना की गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई। इसी का फायदा लेकर घात लगाए बैठे आतंकियों ने काफिले पर हमला कर दिया। अब यह प्रश्न कौंद रहा है कि आखिर हमले से पहले यह टिप्पर कहां से आया? जहां आतंकवादी घात लगाकर बैठे थे। हमला सिर्फ जवानों की गाड़ियों पर किया गया जबकि टिप्पर पर एक भी गोली नहीं बरसाई गई, जिससे लोगों को शक है कि कुछ स्थानीय लोगों की मदद से ही इस तरह का बड़ा हमला हुआ है। इतनी जल्दी आतंकी कहां भाग गए और हमले के समय ही उक्त टिप्पर इतनी तेज रफ्तार से क्यों आया, इसकी जांच की जरूरत है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!