Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Jul, 2024 12:45 PM
एक चश्मदीद ने बताया कि सेना की गाड़ी जब गश्त के लिए जा रही थी तो आगे से आए एक तेज रफ्तार टिप्पर के कारण सेना की गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई।
बिलावर: बिलावर की तहसील लोहाई मल्हार के बदनौता में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद हमलावर आतंकियों की तलाश में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी.आर.पी.एफ. के जवानों ने मंगलवार को क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा। सूत्रों के अनुसार आतंकियों की तलाश के लिए पैरा कमांडों को भी रात को उतार दिया गया था। उधर हमले की जांच के लिए एन.आई.ए. की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें : इस गांव के लोगों को सता रहा डर, जानें क्या है वजह
एक चश्मदीद ने बताया कि सेना की गाड़ी जब गश्त के लिए जा रही थी तो आगे से आए एक तेज रफ्तार टिप्पर के कारण सेना की गाड़ी की रफ्तार धीमी हो गई। इसी का फायदा लेकर घात लगाए बैठे आतंकियों ने काफिले पर हमला कर दिया। अब यह प्रश्न कौंद रहा है कि आखिर हमले से पहले यह टिप्पर कहां से आया? जहां आतंकवादी घात लगाकर बैठे थे। हमला सिर्फ जवानों की गाड़ियों पर किया गया जबकि टिप्पर पर एक भी गोली नहीं बरसाई गई, जिससे लोगों को शक है कि कुछ स्थानीय लोगों की मदद से ही इस तरह का बड़ा हमला हुआ है। इतनी जल्दी आतंकी कहां भाग गए और हमले के समय ही उक्त टिप्पर इतनी तेज रफ्तार से क्यों आया, इसकी जांच की जरूरत है।