Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Jul, 2024 11:40 AM
इस दौरान जान जाने का खतरा भी बना रहता है।
आर.एस. पुरा(मुकेश): सीमावर्ती कस्बा अरनिया के तरेवा गांव के ग्रामीणों ने पुल के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि मानसून का समय है और नदियों नालों में पानी उफान पर होता है। इस दौरान पुल न होने से जान जाने का खतरा भी बना रहता है।
यह भी पढ़ें : कटड़ा में सुबह-सुबह घटा हादसा, सवारियों से भरी मेटाडोर सड़क के बीचों-बीच पलटी
ग्रामीणों ने पुल के निर्माण को लेकर सरकार द्वारा अनदेखी किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उनका कहना था कि पिछले दिनों गांव के एक किसान की पानी में डूबने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अकसर लोग कच्चे रास्ते का सहारा लेकर अपने जमीनों के साथ लगते अन्य 6 गांव में जाते हैं मगर पुल का निर्माण न होने के चलते बरसात में डूबने का डर लगातार बना रहता है। लोगों ने केंद्र सरकार से इस क्षेत्र में जल्द से जल्द पुल का निर्माण किए जाने की मांग की।