Jammu पुलिस ने ढोल बजाकर इलाके में की अहम घोषणा, अल्टीमेटम जारी!

Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 04:19 PM

jammu police made an important announcement in the area

जम्मू पुलिस ने आज एक कड़ी कार्रवाई की है।

जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने आज गटरू मर्डर केस में कड़ी कार्रवाई की है। थाना नौाबाद में दर्ज केस (FIR नंबर 14/2025) में तीन आरोपी जो अब तक फरार थे, उनके खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 84 के तहत इन आरोपियों को "घोषित अपराधी" घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

ये आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इनकी पहचान इस प्रकार है:

  1. विकास सलाठिया उर्फ विक्की उर्फ विक्की खौफ – निवासी गुड़ा सलाठिया, फिलहाल विजयपुर, जिला सांबा (मुख्य आरोपी)
  2. विक्रमजीत सिंह (शूटर) – निवासी अमृतसर (पंजाब), फिलहाल नरवाल पैन, जम्मू
  3. बोध राज उर्फ गुग्गी – निवासी शहजादपुर, रामगढ़, जिला सांबा

पुलिस ने इन आरोपियों के घरों पर नोटिस चिपकाए और उनके इलाकों में ढोल बजाकर मुनादी (घोषणा) की कि वे कोर्ट में पेश होकर जांच में सहयोग करें।

PunjabKesari

जम्मू पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को इन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति इन आरोपियों को छिपाता या मदद करता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

यह कार्रवाई PSI विक्रांत कोटवाल और PSI अज़ीज़ तारीक के नेतृत्व में की गई, जिसमें सतवारी, गुड़ा सलाठिया, रामगढ़ और अमृतसर जैसे इलाकों में छापेमारी की गई। पूरी कार्रवाई SHO नौाबाद, DySP मुख्यालय जम्मू, SP सिटी नॉर्थ और SSP जम्मू की निगरानी में हुई। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के सामने पेश किया जाएगा और जनता की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!