Edited By VANSH Sharma, Updated: 27 Jul, 2025 03:28 PM

जम्मू पुलिस ने आर.एस.पुरा क्षेत्र में पक्की सूचना के आधार पर एक सख़्त कार्रवाई की।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू पुलिस ने आर.एस.पुरा क्षेत्र में पक्की सूचना के आधार पर एक सख़्त कार्रवाई की। पुलिस ने प्रतिबंधित नायलॉन धागा (चीनी मांझा/गट्टू डोर) बेचने वाले एक व्यक्ति से 9 रोल जब्त किए। यह धागा पतंग उड़ाने में इस्तेमाल किया जाता है और ज़िला जम्मू में इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर रोक है।
जानकारी के अनुसार, थाना आर.एस.पुरा की पुलिस टीम ने पीएसआई अबिद बशीर की अगुवाई में, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि सिंह परिहार के आदेश पर और एसपी मुख्यालय जम्मू व एसडीपीओ आर.एस.पुरा की देखरेख में आर.एस.पुरा बाज़ार में छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने रमन कुमार (पुत्र तिलक राज), निवासी वार्ड नंबर 06, आर.एस.पुरा, ज़िला जम्मू को प्रतिबंधित सिंथेटिक नायलॉन धागा बेचते हुए पकड़ा। पुलिस ने उस धागे के 9 रोल ज़ब्त किए और संबंधित धाराओं के तहत उसके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई के लिए जम्मू पुलिस की तारीफ़ की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here