Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Mar, 2025 01:07 PM

जम्मू-कश्मीर में लगातार पिछले 4 दिनों में 4 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिले हैं।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में लगातार पिछले 4 दिनों में 4 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) मिले हैं। इस दौरान यह अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं आतंकी फिर से पुलवामा जैसा हमला करने की फिराक में तो नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Jammu : अब Restaurants, Hotels, ढाबों की खैर नहीं, नहीं किया यह काम तो लग जाएगा ताला
अबू कताल की मौत का भी पड़ा असर
यह कहना गलत नहीं होगा कि आतंकियों की संख्या जम्मू-कश्मीर में कम हो गई है। साथ ही अबू कताल की मौत के बाद अब आतंकियों की नई भर्ती पर भी कुछ समय के लिए रोक लग गई है। ऐसे में आतंकियों को अपनी दहशत कायम रखने और अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए आई.ई.डी. हमले करवाने पड़ेंगे। शायद यही वजह होगी कि आतंकी आई.ई.ड़ी. प्लांट कर रहे हैं ताकि कम खतरे में ज्यादा से ज्यादा नुकसान किया जा सके।
यह भी पढ़ेंः National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी गाड़ी की हालत देख आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के
सुरक्षाबल के जवानों ने बढ़ाई गश्त
जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहे आतंकी खतरे के चलते सुरक्षाबलों को हमेशा से ही चौकस रहने के लिए कहा गया है लेकिन पिछले कुछ समय से जवान बहुत ही चौकन्ने हो गए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा हरेक संदिग्ध स्थानों पर जाकर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही आतंकियों के ठिकाने ढूंढकर उन्हें ध्वस्त भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में सताने लगी गर्मी! इतने डिग्री तक जाएगा तापमान, जारी हुआ Alert
चप्पे-चप्पे पर नजर
जम्मू-कश्मीर से आतंक को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों ने अपनी गश्ती और तलाशी अभियान और बढ़ा दिए हैं। साथ ही हर चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। यह इसी चौकसी का सिला है कि सुरक्षाबलों के जवानों को पिछले 4 दिनों में 4 आई.ई.डी. हाथ लगे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here