Edited By Sunita sarangal, Updated: 17 Oct, 2024 03:56 PM
जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने डी.जी.पी. जम्मू-कश्मीर को निर्देश जारी किए।
यह भी पढ़ें : पशु तस्करी के लिए ले जा रही गाड़ी हादसे का शिकार, बेजुबानों की हुई मौ%त
जानकारी के अनुसार उमर अब्दुल्ला ने कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने डी.जी.पी. जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपील करते हुए निर्देश जारी किए। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अगर वह मार्ग द्वारा कहीं से भी जाते हैं तो किसी भी तरह का न तो ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए और न ही यातायात को रोका जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश जारी किए कि लोगों को होने वाली असुविधा को कम किया जाए और जितना हो सके उतना सायरन का कम इस्तेमाल किया जाए। लाठी लहराने का इस्तेमाल और आक्रामक हरकतों को पूरी तरह टाला जाए। उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों को भी इन्हीं निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। हर तरह से उन्हें अपना व्यवहार लोगों के लिए होना चाहिए। वे लोगों की सेवा करने के लिए हैं न कि उन्हें असुविधा देने के लिए।
यह भी पढ़ें : घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, Jammu के इस जिले में लगा Curfew
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here