सामान के नाम पर हो रही थी Smuggling, जम्मू पुलिस ने जब्त किए 5 ट्रक

Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Apr, 2025 02:52 PM

ghagwal police seized 5 trucks loaded with wood

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पांचों ट्रकों को जब्त कर लिया

सांबा(अजय): जम्मू-कश्मीर फॉरेस्ट प्रोड्यूस ट्रांजिट रूल 2020 का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर रहे 5 ट्रकों को घगवाल पुलिस ने जतवाल क्षेत्र में गश्त के दौरान जब्त कर लिया। यह कार्रवाई डी.एस.पी. हैडक्वार्टर सांबा डॉ. सुमित शर्मा के देखरेख में थाना प्रभारी खलील अहमद के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ेंः Gold Price Hike : जम्मू-कश्मीर में महंगा हुआ सोना, एक Click में जानें क्या है Rate

पुलिस टीम ने जम्मू की ओर से आ रहे संदिग्ध ट्रकों को जांच के लिए रोका, जिनके नंबर जे.के. 02 सीएल-8157, जे.के. 02 सीबी-6348, जे.के. 02 डीसी-4883, जे.के. 19 एनए-3620 और पी.बी. 65 बीडी-9647 हैं। जांच के दौरान सभी ट्रकों में भारी मात्रा में लकड़ी के लट्ठे लदे हुए पाए गए। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक चालक इन लट्ठों को बिना किसी वैध परमिट के लेकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : झमाझम बारिश से गुलजार हुआ यह जिला, इतने दिन चलेगा भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला

चालकों की पहचान गुलज़ार अहमद पुत्र नजम दीन निवासी राजन जंडियाल (जम्मू), मोहम्मद अहफीफ पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गंदरवान अखनूर (जम्मू), इमरान चौधरी पुत्र रफीक अहमद निवासी जंडियाल (जम्मू), मुबारिक पुत्र जाकिर हुसैन निवासी चडाल चंबा (हिमाचल प्रदेश) और अब्दुल राशिद पुत्र गुलाम असन निवासी लहरोग सोलानी (चंबा, हिमाचल प्रदेश) के रूप हुई है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : झमाझम बारिश से गुलजार हुआ यह जिला, इतने दिन चलेगा भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला

वन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी पांचों ट्रकों को जब्त कर लिया और आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए मामले को वन विभाग सांबा के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है और यह संदेश गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!