विरोधी लहर से जूझ रही सभी पार्टियां, निर्दलीय बढ़ाएंगे सियासी पारा

Edited By Sunita sarangal, Updated: 31 Aug, 2024 12:15 PM

jammu kashmir assembly elections political parties facing antiwave

पी.डी.पी. में भी विरोधी स्वर उठ चुके हैं और कुछ नेता पहले ही पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं।

जम्मू: दूसरे चरण के चुनाव की घोषणा के साथ ही जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही पार्टियां विरोधी लहर से जूझना शुरू हो गई हैं। ऐसे में विधानसभा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनावों में सियासी पारे को बढ़ाएंगे। पार्टी के फैसले से नाखुश नेताओं ने विरोध का बिगुल बजाते हुए चुनाव मैदान में उतरने तक की घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें :  गाड़ी से जा रहे पति-पत्नी के साथ घटा भयानक हादसा, महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर के सबसे बड़े क्षेत्रीय दल नेशनल कांफ्रेंस में भी टिकटों के आबंटन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में नाराजगी है। जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिला या कांग्रेस के साथ गठबंधन के चलते टिकट कांग्रेस प्रत्याशी को दे दी गई, उससे नाराज टिकट के इच्छुक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में कूदने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :  इस National Highway की ओर जाना हुआ मुश्किल, रास्ते में भयंकर जलभराव

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहलाने वाली भारतीय जनता पार्टी भी विरोधी लहर से जूझ रही है। केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतारा गया है ताकि नाराज वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को मनाया जा सके। कई लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देना शुरू कर दिया है। इनमें ऐसे नेता भी शामिल हैं जिन्होंने युवा अवस्था में लाठियां खाईं और आज पार्टी जम्मू-कश्मीर में सत्ता तक पहुंची। ऐसे में अगर पुराने कार्यकर्त्ता या नेता मैदान में उतरते हैं तो भाजपा के उम्मीदवारों को चुनाव में मुश्किल झेलनी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें :  गाड़ी से जा रहे पति-पत्नी के साथ घटा भयानक हादसा, महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम

पी.डी.पी. में भी विरोधी स्वर उठ चुके हैं और कुछ नेता पहले ही पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं। हालांकि पी.डी.पी. कुछ नेताओं को वापस बुलाने में कामयाब रही परन्तु अभी भी वह भीतरघात से जूझ रही है। कांग्रेस के नेकां के साथ गठबंधन के बाद इच्छुक युवा उम्मीदवारों की आस पर पानी फिर गया है। जो युवा सोच रहे थे कि पार्टी टिकट मिलने पर अपना परचम लहराएंगे, परन्तु सीटों के बंटवारे में टिकट नेकां के हाथ चले जाने पर अब मन मसोसने के सिवाय उनके पास कुछ नहीं है। कइयों को दूसरे स्थान से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा है परन्तु वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :  J&K घूमने आने वाले सावधान! कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा हादसा

पार्टी आलाकमान के फैसले से कार्यकर्त्ता और नेताओं को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें? अगर पार्टी खुल कर मैदान में उतरती तो आंकड़ा बढ़ सकता था। इसी तरह छोटे दलों को भी विरोधी लहर से दो-चार होना पड़ रहा है। दरअसल नेकां, पी.डी.पी. का जम्मू के मैदानी इलाकों में आधार कम हुआ है और कश्मीर में कांग्रेस का जबकि भाजपा कमल खिलाने की आस लगाए बैठी है। ऐसे में एक-दूसरे पर दलों को निर्भर होना पड़ रहा है जिसके चलते भीतरघात बढ़ गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!