J&K: बदल सकता है मौसम का मिजाज, बारिश व तेज हवाओं का Alert

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 May, 2025 04:31 PM

j k weather alert of rain and strong winds amid intense heat

बुजुर्गों, बच्चों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है,

जम्मू डेस्क :  जम्मू-कश्मीर में गर्मी को लेकर अलर्ट जारी है। आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने के अनुमान है। इसके अलावा मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 23 मई से लेकर 26 मई के बीच क्षेत्र में मौसम काफी हद तक शुष्क और गर्म रहने की उम्मीद है, केवल कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, तेज हवाओं का भी असर रहेगा। 

कश्मीर में तापमान

कश्मीर संभाग में 23 मई तक अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि हो सकती है और साथ ही अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः  Maa Vaishno Devi: श्राइन बोर्ड का सुरक्षा को लेकर अहम कदम, शुरू की नई तकनीक

जम्मू में तापमान

जम्मू संभाग में 26 मई तक तापमान 2-3 डिग्री सैल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में लू चल सकती है। मौसम केंद्र ने कुछ स्थानों पर दोपहर के समय आंधी या तेज हवाएं चलने की संभावना के बारे में भी चेतावनी दी है, जिससे बाहरी गतिविधियों और यात्रा पर असर पड़ सकता है। निवासियों, विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं वाले लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, जिसमें हाइड्रेटेड रहना और पीक ऑवर्स के दौरान सीधे धूप में निकलने से बचना शामिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!