Edited By Neetu Bala, Updated: 23 May, 2025 03:18 PM

यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और मदद को और मजबूत बनाएगा।
कटरा ( अमित शर्मा ) : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब कटड़ा में एक नया कमांड और कंट्रोल सेंटर (ICCC) चालू हो गया है। इस सेंटर में 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो फेस पहचान, हाथ के इशारों को समझने और घूमने वाले कैमरों जैसी नई तकनीकों से लैस हैं। इससे पूरे श्राइन क्षेत्र की निगरानी असानी से की जा सकती है और अगर कोई समस्या आती है तो जल्दी से उसका समाधान भी किया जा सकता है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और मदद को और मजबूत बनाएगा।
ये भी पढ़ेंः Poonch में एक साथ कई धमाके, पूरे इलाके में फैली दहशत
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here