Edited By VANSH Sharma, Updated: 07 Jan, 2026 04:40 PM

इस संबंध में सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों ने आदेश जारी कर दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से पूरे केंद्र शासित प्रदेश में अगले दो महीनों के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इस संबंध में सभी जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों ने आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रशासन का कहना है कि यह फैसला लोगों की सुरक्षा और संवेदनशील जानकारी की रक्षा के उद्देश्य से लिया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ही VPN सेवाओं पर पाबंदी थी, लेकिन अब इसे पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लागू कर दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, हाल के महीनों में आतंकी संगठन VPN का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से संपर्क कर रहे थे। VPN के जरिए वे निगरानी से बच जाते थे, जिससे कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बढ़ रहा था।
आदेश में कहा गया है कि VPN का उपयोग गैरकानूनी गतिविधियों, भड़काऊ सामग्री फैलाने और सार्वजनिक शांति को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है। इसलिए यह रोक एहतियातन और अस्थायी रूप से लगाई गई है।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि प्रतिबंध के बाद करीब 1,100 लोगों की पहचान VPN का इस्तेमाल करने वालों के रूप में की गई है। पुलिस ने लोगों से प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here