J&K Assembly Election: अगस्त में हो सकता विधानसभा चुनाव का ऐलान, प्रशासनिक तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार
Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Jun, 2024 03:12 PM
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग (EC) को अगले 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट का निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं।
ये भी पढे़ंः Breaking News: Reasi हमले में आतंकियों की मदद करने वाला ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
जिसके तहत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। अगस्त महीने में रक्षाबंधन के बाद चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है। यह भी जानकारी सामने आई है कि प्रस्तावित विधानसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जा सकते हैं। जिसको लेकर नई दिल्ली में 24 जून से प्रदेश के मास्टर ट्रेनर का तीन दिन का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Baramulla encounter: मारे गए 2 आतंकियों की हुई पहचान, इस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे तार