Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Jun, 2024 01:19 PM
पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।
रियासी/जम्मू/रामगढ़ : रियासी के शिवखोरी से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग करने वाले आतंकियों की मदद का खुलासा हुआ है। पता चला है कि ओवरग्राउंड वर्कर ने ही बस पर हमला करने वाले आतंकियों के लिए रूट और रहने की व्यवस्था की थी। इसका खुलासा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ में हुआ है। पकड़ा गया ओवरग्राउंड वर्कर ही मुख्य संदिग्ध है।
ये भी पढे़ंः Breaking News: Handwada में 2 वाहनों की आमने-सामने टक्कर, 12 लोग घायल
रियासी के एस.एस.पी. मोहिता शर्मा ने खुलासा किया कि 9 जून को पौनी में शिवखोड़ी से लौट रही बस पर हुए आतंकी हमले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए करीब 50 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान एक संदिग्ध ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। संदिग्ध की पहचान राजौरी जिले के बंडराही नाला निवासी 45 वर्षीय हाकम के रूप में हुई है।
दूसरी ओर, सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ के एसएम पुरा में पुलिस व बी.एस.एफ. द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अवसर पर 148 बी.एस.एफ. और एस.ओ.जी. जे.के.पी. द्वारा बीओपी फतवाल, बी.ओ.पी. एसएम पुरा और रामगढ़ जिला सांबा के डी.एस.पी. गारू राम की देखरेख में नियमित संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था।