Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Jul, 2025 02:14 PM

इस अचानक बढ़े हुए दाम ने आम ग्राहकों और मिठाई कारोबारियों को मुश्किल में डाल दिया है।
जम्मू : जम्मू के खुदरा बाजारों में किशमिश के दामों में हाल ही के हफ्तों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। कुछ महीने पहले 300 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली किशमिश अब लगभग 450 से 500 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है। इस अचानक बढ़े हुए दाम ने आम ग्राहकों और मिठाई कारोबारियों को मुश्किल में डाल दिया है।
जम्मू के प्रमुख व्यापारी रिकी कोहली ने बताया कि यहां हरी किशमिश की आपूर्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र के सांगली से होती है, जबकि पीली किशमिश नासिक से आती है। उन्होंने बताया कि इस बार अंगूर की फसल कम हुई है, जिस वजह से किशमिश का उत्पादन भी घटा है और यही कारण है कि बाजार में कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : Jammu में कभी भी आ सकती है बड़ी आफत... प्रशासन ने जारी किया High Alert
उन्होंने कहा, "इस साल अंगूर की पैदावार घटने से किशमिश का स्टॉक सीमित है। मांग तो है लेकिन आपूर्ति कम हो गई है, जिस कारण खुदरा बाजार में दाम करीब 500 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं।"
स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले त्यौहारी सीजन में किशमिश और दूसरे ड्राई फ्रूट्स के दाम और चढ़ सकते हैं।