Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Jan, 2026 02:34 PM

जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को लखनपुर से लेकर उड़ी तक हाई अलर्ट पर रखा गया है।
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को लखनपुर से लेकर उड़ी तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही पठानकोट–उरी मार्ग और जम्मू–पूंछ नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह कदम जिला कठुआ के बिलावर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उठाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आगामी 26 जनवरी 2026 को देखते हुए आतंकी गतिविधियों में इजाफा हो सकता है। इसी कारण बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ध्वजारोहण करेंगे और सलामी लेंगे। इसी कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे क्षेत्र में कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से आम जनता को सुरक्षित रखा जा सके।
इसी कड़ी में जम्मू के इंदिरा चौक पर जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक विशेष और सरप्राइज नाका लगाया गया। इस नाके के दौरान डॉग स्क्वायड की मदद से सभी वाहनों की गहन जांच और इलाके को सैनिटाइज किया गया। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के दस्तावेज़ों की भी सख्ती से जांच की गई। कुछ लोगों ने अपने दस्तावेज़ डिजिलॉकर के माध्यम से दिखाए, जबकि कुछ ने फिजिकल दस्तावेज़ प्रस्तुत किए।
पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी गई। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड द्वारा पूरे इलाके की बारीकी से तलाशी ली गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी नाका लगाया गया हो तो पुलिस का पूरा सहयोग करें और घर से निकलते समय अपने वाहन के सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह इंदिरा चौक पर डॉग स्क्वायड द्वारा हर वाहन की सघन जांच की जा रही है।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here