Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Feb, 2025 06:11 PM
![heroin recovered near loc in nowshera](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_13_511305013jammukashmirbreakingnew-ll.jpg)
जानकारी के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर घर और आसपास के इलाकों में तलाशी ली गई।
नौशहरा(शिवम बक्शी): नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भवानी पुलिस थाना नौशहरा ने नशीले पदार्थों के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : भारत सरकार ने IAS अधिकारियों का बढ़ाया डेपुटेशन
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पुलिस ने ड्रग से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में अशोक कुमार पुत्र रूप लाल और उसके बेटे केशव कुमार निवासी सैर को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार खुफिया सूचनाओं के आधार पर उनके घर और आसपास के इलाकों में तलाशी ली गई। इस तलाशी दौरान करीब 6 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन से भरे 12 पैकेट बरामद हुए।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : बजट को लेकर विधायकों को जारी हुआ Notice
यह जब्ती थाना नौशहरा में एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8, 21 और 22 के तहत दर्ज एफ.आई.आर. संख्या 178/24 की जांच के दौरान की गई है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी संजय कुमार पुत्र जिया लाल निवासी सैर सेक्टर, भवानी को भी मामले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने ड्रग नेटवर्क में आगे की कड़ी तक पहुंचने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Hotel में मची अफरा-तफरी, कमरे का दरवाजा खोलते ही मंजर देख उड़े होश
अधिकारियों ने नशीले पदार्थों के व्यापार पर नकेल कसने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और लोगों से नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का आग्रह किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here