Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Feb, 2025 01:26 PM
![young man died in hotel](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_26_002170544youngmandiedinhotel-ll.jpg)
वीरवार को होटल प्रशासन को शक हुआ। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो...
जम्मू: नवाबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में गुम्मट में स्थित होटल में ठहरे राजौरी के एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया Kashmir के इस छोटे से सरकारी अस्पताल ने, पढ़ें…
जानकारी के अनुसार गुम्मट में स्थित लक्ष्मी होटल में दोनों युवक ठहरे हुए थे। वीरवार को होटल प्रशासन को शक हुआ। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा एक युवक का नीचे शव पड़ा हुआ था, जबकि दूसरा युवक घायल व बेसुद्ध अवस्था में था। इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल के शवगृह में शिफ्ट कर घायल को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ेंः पीने के पानी को तरसे कश्मीर के इस जिले के लोग, पढ़ें पूरी खबर
मृतक की पहचान जसप्रीत सिंह (22) निवासी राजौरी और घायल की पहचान संजीव कुमार (21) निवासी नोनयाल, नौशहरा जिला राजौरी के रूप में की गई है। सूत्रों की मानें तो उपचाराधीन युवक की ड्रग की ओवरडोज के कारण हालत खराब हुई थी। फिल्हाल घायल युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here