Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Nov, 2024 01:51 PM
लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा जांच की जा रही है।
कठुआ (लोकेश वर्मा) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिला के राजबाग में आसमान से ऐसी चीज गिरी जिसे देख कर स्थानीय लोगों में सहम का माहौल बन गया। बता दें कि यहां एक ड्रोन मिला है, जिसे देखकर लोगों में दहशत फैल गई है। जब स्थानीय लोगों द्वारा इसे देखा गया तो तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस व सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंच कर ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और जांच-पड़ाल शुरू कर दी।
ये भी पढे़ंः आतंकियों के निशाने पर Jammu, गृहमंत्रालय ने शहर की सुरक्षा के लिए किया नया प्रबंध
बताया जा रहा है कि यह ड्रोन पुलिस थाना के अंतर्गत पड़ते मकंदपुर कोटपुन्नू क्षेत्र में मिल है जिसे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि सूत्रों द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह ड्रोन रेकी के मकसद से यहां भेजा गया है, लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः J&K: कल जम्मू पहुंचेंगे BJP के दिग्गज नेता, जानें सरकार के खिलाफ क्या है Plan
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here