Edited By Sunita sarangal, Updated: 15 Oct, 2024 02:44 PM
पार्टी सूत्रों के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही सरकार का भाजपा मजबूत विपक्ष के तौर पर सामना करने की तैयारी कर रही है।
जम्मू: भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र राणा या सुनील शर्मा पार्टी के विधायक दल के नेता हो सकते हैं। इस संबंध में पार्टी के पर्यवेक्षक तरुण चुघ और प्रहलाद जोशी के आगामी कुछ दिनों में जम्मू पहुंचने पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अनंतनाग में लगी भयंकर आग, जलकर नहीं इस तरह गई महिला की जान, हैरान कर देगा पूरा मामला
पार्टी सूत्रों के अनुसार नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही सरकार का भाजपा मजबूत विपक्ष के तौर पर सामना करने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरूआत विधायक दल का नेता चुनने के साथ होगी। वहीं, विधानसभा चुनाव में जीत कर आए भाजपा के 29 विधायकों के पहली बार भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर पहुंचने पर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir : भयानक आग ने मचाया कहर, एक साथ जले 40 घर (PICS)
प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में रवींद्र रैना ने नवनिर्वाचित विधायकों को नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह, कवींद्र गुप्ता के अलावा महासचिव सुनील शर्मा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here