Edited By VANSH Sharma, Updated: 30 Jul, 2025 08:32 PM

जम्मू में प्रतिबंध के बावजूद अवैध बिक्री तेजी से चल रही है।
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज़ गट्टू डोर की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। कुछ लोग अभी भी इस खतरनाक डोर की खरीद-बिक्री में लिप्त हैं। ऐसे ही एक मामले में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गट्टू डोर जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बीपीपी संदवान के एएसआई राज सिंह भाऊ और उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लब्बू राम पुत्र स्वर्गीय बोध राज, निवासी वार्ड नंबर 3, घोउ मनहासन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 140 रोल प्रतिबंधित गट्टू डोर बरामद किए गए हैं। इस मामले में थाना डोमाना में एफआईआर संख्या 171/2025, धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से गुप्त ऑर्डर लेकर गट्टू डोर की आपूर्ति कर रहा था, ताकि वह कानून और आम जनता की नजरों से बच सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है और इससे अवैध डोर कारोबार में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने में भी मदद मिलेगी।
गौरतलब है कि गट्टू डोर को अत्यंत खतरनाक माना जाता है। इससे पहले भी इस डोर के कारण कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते प्रशासन ने इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा। वहीं, आम जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here