VDC SPO के मामले पर congress ने कसा मोर्चा, कहा सरकार बनने के बाद...

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Aug, 2024 05:06 PM

congress took a tough stand on the issue of vdc spo

संजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इन सभी की बहाली होगी और इन्हें पक्का भी किया जाएगा।

सांबा (अजय) : वीडीसी एसपीओ के मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सांबा शहर में कार्यक्रम का आयोजन करके इस पर चर्चा की गई। जिला प्रधान कांग्रेस संजीव शर्मा की देखरेख में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला के पूर्व वीडीसी एसपीओ मौजूद रहे और सभी ने वहां पर जमकर नारेबाजी भी की। जिला प्रधान संजीव शर्मा ने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि एसपीओ का पहले 18 हजार से 4 हजार किया और फिर उन्हें बाहर ही निकाल दिया‌। उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से आंतकवाद को खत्म करने के लिए इन सभी विलेज डिफेंस कमेटी एसपीओ का योगदान सराहनीय रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने इनका भविष्य खत्म करके इन्हें इस्तेमाल करके बाहर कर दिया है और यही कारण है कि आज आंतकवाद जम्मू खितते के हर गांव तक पहुंच गाय है और हर कोई वीडीसीए एसपीओ को ही याद कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः  J&K Election: चुनाव आयोग ने पहले चरण के लिए जारी की Notification
         

संजीव शर्मा ने कहा कि हम विलेज डिफेंस ग्रुप के खिलाफ नहीं है, लेकिन एसपीओ को बाहर करना बहुत गलत था। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इन सभी की बहाली होगी और इन्हें पक्का भी किया जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने कहा कि पुलिस विभाग में वीडीसी एसपीओ का सबसे अधिक योगदान रहा है और इन्हें बाहर करने के बाद आंतकवाद को गांव गांव तक पहुंचने का मौका मिल गया है। उन्होंने कहा कि इनकी बहाली जरूर करवाई जाएगी। इस मौके युवा नेता विनोद कुमार, जिया लाल वर्मा, बलराम कुंडल आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः  जेल में बंद इंजी. राशिद की जमानत याचिका पर Delhi court ने  NIA से मांगा जवाब

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!