Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Nov, 2024 05:50 PM
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फरवरी या मार्च महीने में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद जमीनी स्तर से जुड़े पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव भी अगले कुछ महीनों में करवाने की तैयारी चल रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे को शह और मात देने के लिए रणनीति बुनने का काम शुरू कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : इस पुल से सफर करने वाले ध्यान दें, बंद किया गया रास्ता
चुनाव विभाग ने जम्मू-कश्मीर पंचायत मतदाता सूची 2025 के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सभी प्रक्रियाएं पूरी करके 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इस बीच 16, 17, 23 और 24 नवम्बर व 1 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के लिए जारी हुआ Weather Update, जानें कैसा रहेगा मौसम
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फरवरी या मार्च महीने में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी को जम्मू संभाग में विधानसभा चुनाव में कुल 43 में से 29 सीटों पर जीत मिली। ऐसे में पार्टी पंचायत चुनाव जल्द करवाने के पक्ष में है ताकि जम्मू संभाग में भाजपा के ज्यादातर पंच और सरपंच बन सकें। वहीं नेशनल कांफ्रेंस की कश्मीर संभाग में तो राजनीतिक जमीन विधानसभा चुनाव में मजबूत हुई ही है। जम्मू संभाग में भी पार्टी पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : राज्यसभा सीटों के लिए इनका नाम चर्चा में, जल्द जारी होगा Notification
उल्लेखनीय है कि जम्मू संभाग से बनाए गए उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी 2 बार नेशनल कांफ्रेंस के मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर चुके हैं और यहां पर राजनीतिक जमीन को मजबूत करने के लिए पार्टी पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस भी जम्मू-कश्मीर में भी खोई सियासी जमीन को हासिल करने के लिए पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में उतरने की तैयारी में जुटी हुई है। इसके लिए कांग्रेस की लगभग प्रतिदिन बैठकें भी हो रही हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here