Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Aug, 2024 03:17 PM
कल बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण 10 घंटे बंद रहने के बाद श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आज फिर से खुल गया है।
श्रीनगर : गांदरबल जिले के कंगन के चेरवान इलाके में कल बादल फटने से हुए भूस्खलन के कारण 10 घंटे बंद रहने के बाद श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग आज फिर से खुल गया है। कल देर रात हुए बादल फटने से चेरवान में भूस्खलन हुआ था, जिससे धान के खेत और आवासीय घर क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने से हुई बाढ़ के कारण कई घर जलमग्न हो गए, जिससे वे रहने लायक नहीं रहे और निवासियों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा।
ये भी पढे़ंः LoC के पास संदिग्धों की घुसपैठ के बाद सेना ने की फायरिंग, Search Operation जारी
भूस्खलन के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग अवरुद्ध हो गया और अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर तक पहुंचना दुर्गम हो गया। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने सड़क को साफ कर दिया और वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी।