Edited By Neetu Bala, Updated: 19 May, 2024 04:38 PM
बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में 1,737,865 मतदाता हैं।
बारामूला ( मीर आफताब ) : बारामूला में 20 मई को पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। बारामूला निर्वाचन क्षेत्र हमेशा से राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। यहां के निवासी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं। कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा और बडगाम में 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैले बारामूला निर्वाचन क्षेत्र में 1,737,865 मतदाता हैं। 2,103 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और सभी जिलों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) भेजी गई हैं, जिससे एक महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है।
ये भी पढ़ेंः 5 अगस्त 2019 जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विश्वासघात का दिन था : Omar Abdullah