Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Nov, 2024 07:20 PM
दस्ते ने भीख मांग रहे छोटे बच्चों को रोका और उनके अभिभावकों से मिल उन्हें भीख नहीं मंगवाने के लिए कहा।
पुंछ ( धनुज शर्मा) : समाज कल्याण विभाग एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने भीख मांगने वाले एवं गलियों में घूमने वाले बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा एवं बाल मजदूरी रोकने के लिए जिले की सुरनकोट तहसील में विशेष अभियान चलाया। मिशन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन रोहित खजुरिया की अध्यक्षता में चलाए गए इस अभियान की शुरुआत सुरनकोट बस अड्डे से की गई, जहां पर दस्ते ने भीख मांग रहे छोटे बच्चों को रोका और उनके अभिभावकों से मिल उन्हें भीख नहीं मंगवाने के लिए कहा।
ये भी पढ़ेंः इलाज के लिए तड़पती रही गर्भवती महिला, सड़क पर ही दे दिया बच्चे को जन्म
इसके उपरांत दस्ते ने तहसील स्थित दुकानों पर जाकर दुकानदारों से बात करते हुए कम उम्र के बच्चों को काम पर न रखने ले लिए कहते हुए बालमजदूरी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कहा जबकि बाल श्रम के खिलाफ बने कानून एवं सजा तथा जुर्माने के प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी और जागरूक किया। इस अभियान की जानकारी देते हुए चेयरमैन रोहित खजुरिया ने कहा की मिशन वात्सल्य के अंतर्गत इस अभियान को चलाया गया, जिसमें तहसील के अलग अलग क्षेत्रों का औचक दौरा कर लोगों को जागरूक किया जबकि चाइल्ड केयर हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी बताया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here