बारिश के कारण Amarnath Yatra दूसरे दिन भी स्थगित, चल रहा सड़कों की मुरम्मत का काम

Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Aug, 2024 04:00 PM

amarnath yatra suspended for the second day due to rain road repair

सड़क की मुरम्मत का काम हाल ही में चल रहा है, ताकि इसे अमरनाथ यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जा सके।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़क की मुरम्मत के कारण बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा सोमवार को दूसरे दिन भी स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने कहा कि गांदरबल जिले के बालटाल आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के किसी भी नए जत्थे को सोमवार को गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मुरम्मत का काम हाल ही में चल रहा है, ताकि इसे अमरनाथ यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाया जा सके।

ये भी पढ़ेंः  Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...

अधिकारियों के अनुसार, भारी बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के पारंपरिक नुनवान हिस्से से यात्रा भी 6 अगस्त को निलंबित कर दी गई थी। यात्रा के पहलगाम मार्ग पर आवश्यक मुरम्मत और रखरखाव का काम पहले से ही चल रहा है। उल्लेखनीय है कि वार्षिक 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 29 जून को गांदरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के नुनवान पहलगाम से शुरू हुई और 19 अगस्त को राखी पर समाप्त होगी। अब तक 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढे़ंः Kokernag मुठभेड़:  जंगलों में छिपे हैं आतंकवादी, Search Operation तीसरे दिन भी जारी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!