Edited By Sunita sarangal, Updated: 21 Nov, 2024 12:12 PM
वहीं आनन-फानन में दुकानदारों ने अपना सामान निकाल कर सड़कों पर रखा।
जम्मू: जम्मू विकास प्राधिकरण (जे.डी.ए.) ने बुधवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई दुकानों का ध्वस्त कर दिया। जे.डी.ए. के अधिकारियों ने मुट्ठी क्षेत्र में अतिक्रमण की हुई दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई आरंभ की तो दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया।
यह भी पढ़ें : जम्मू गंदगी के ढेर में तब्दील, सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर आया बड़ा Update
कश्मीरी विस्थापितों ने कहा कि जब वे कश्मीर से विस्थापित होकर आए थे तो सरकार ने उन्हें यहां जमीन अलॉट की थी। तब से वे यहां अपना छोटा-मोटा रोजगार करके परिवार का लालन-पालन कर रहे हैं। अब अचानक जे.डी.ए. ने कार्रवाई करते हुए दर्जन भर दुकानों को तोड़ने का काम किया है जो कि कश्मीरी विस्थापितों के लिए अन्याय है।
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, खौफनाक मंजर देख दहला हर किसी का दिल (PICS)
सभी कश्मीरी विस्थापित परिवार मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन आज तक कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं आनन-फानन में कश्मीरी विस्थापित दुकानदारों ने अपना सामान निकाल कर सड़कों पर रखा। इस दौरान जे.डी.ए. अधिकारियों ने चुप्पी साधी रखी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here